रामनवमी के चल समारोह में MPEB की टीम रहेगी मौजूद: हर 15 मिनिट में अधिकारियों को करेगी अपडेट
राम नवमी पर्व के अवसर पर आगामी 6 अप्रैल को नगर में निकाले जाने वाले भव्य चल समारोह के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने व्यापक तैयारी की है।
सहायक अभियंता एम.के. धनोरिया ने विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। आदेशानुसार सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर 15 मिनट में अपनी संक्षिप्त रिपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप में भेजें, तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल संपर्क करें।
ड्यूटी के प्रमुख स्थानों में चार फाटक रेलवे क्रॉसिंग, दादा बुनीवाले मार्ग, संतोषी माता मंदिर क्षेत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण मार्ग शामिल हैं, जहाँ से चल समारोह गुजरने वाला है। इसके अतिरिक्त परासिया रोड स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र पर भी कर्मचारियों को तैनात किया गया है, जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पर सतत निगरानी बनी रहे।
कर्मचारियों को चल समारोह के आगे एवं पीछे चलते हुए व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
2022 की दर्दनाक घटना को ध्यान में रखते हुए उठाए गए कदम
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में रामनवमी के चल समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया था। चार फाटक ओवरब्रिज के नीचे डीजे वाहन में लगे लोहे की रॉड से जुड़ा झंडा रेलवे की हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से टकरा गया था, जिससे डीजे वाहन में सवार छह लोग झुलस गए थे। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे।
इस दुर्घटना से सबक लेते हुए इस वर्ष विद्युत विभाग ने पहले से ही कड़े और सतर्क कदम उठाए हैं, ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो और पर्व शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो सके।