राजस्थान: लंच बॉक्स खोलते ही छात्रा बेहोश, हार्ट अटैक से मौत की आशंका

राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ स्थित एक निजी विद्यालय में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कक्षा 4 में पढ़ने वाली 9 वर्षीय छात्रा प्राची कुमावत की अचानक स्कूल में तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों को आशंका है कि बच्ची को दिल का दौरा पड़ा था।

मंगलवार को प्राची विद्यालय में सामान्य रूप से पहुंची थी। सुबह करीब 11 बजे जब वह कक्षा में अपना टिफिन खोल रही थी, तभी वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। शिक्षकों और स्टाफ ने तत्काल उसे दांता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सीपीआर, ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवाओं से इलाज का प्रयास किया, लेकिन उसकी हालत नहीं सुधरी।

 

करीब डेढ़ घंटे के अथक प्रयास के बावजूद जब स्थिति नहीं संभली, तो प्राची को सीकर ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने अंतिम सांस ली। डॉक्टरों का मानना है कि यह मामला हार्ट अरेस्ट का हो सकता है, संभवतः जन्मजात हृदय दोष या अचानक हृदय की विद्युत गड़बड़ी के कारण।परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर अंतिम संस्कार कर दिया। जानकारी के अनुसार, प्राची बीते दो-तीन दिनों से मामूली सर्दी से पीड़ित थी, परंतु सोमवार को वह स्कूल की प्रार्थना सभा में सामान्य रूप से उपस्थित थी।

 

यह घटना अभिभावकों और स्कूल प्रशासन के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सतर्कता जरूरी है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसे मामलों में शुरुआती जांच और स्कूलों में प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था बेहद जरूरी है।