राजस्थान: मासूम के मुंह में पत्थर ठूंसकर फेवी क्विक से सील, जंगल में तड़पता मिला नवजात
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिजौलिया क्षेत्र के जंगल में एक 10–15 दिन का नवजात लावारिस हालत में तड़पता हुआ मिला। किसी निर्दयी ने उसके मुंह में पत्थर ठूंसकर फेवी क्विक से होंठ चिपका दिए थे।
बच्चे की चीख सुनकर चरवाहों ने उसे देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मासूम को गंभीर हालत में भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसके मुंह पर गहरे जख्म हैं और शरीर का हिस्सा भी झुलस गया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।