राजनीतिक विरोधी एक मंच पर: छिंदवाड़ा में शंकराचार्य की कथा में दिखी धर्म की एकजुटता,”देखिए VIDEO”

शहर में चल रही जगतगुरु शंकराचार्य की कथा के दौरान शनिवार को एक अनोखा और प्रतीकात्मक दृश्य देखने को मिला, जब राजनीति के दो धुर विरोधी नेता — भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू और पूर्व कांग्रेस सांसद नकुलनाथ — एक साथ मंच पर नजर आए।

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बंटी साहू ने नकुलनाथ को एक लाख से अधिक मतों से हराकर भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली थी। लेकिन धार्मिक अवसर पर दोनों ने अपने मतभेदों को किनारे रखते हुए मंच साझा किया।

दोनों नेताओं ने जगतगुरु शंकराचार्य की चरण पादुका को माथे से लगाया और कथा के पावन वचनों को श्रद्धा से सुना। मंच पर दोनों करीब आधे घंटे तक साथ रहे, हालांकि इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे से बातचीत नहीं की और न ही आमने-सामने देखा।

 

जगतगुरु शंकराचार्य ने अपने प्रवचन में कहा, “धर्म की रक्षा के लिए ऐसा समय आ गया है जब सबको एक साथ आकर हाथ से हाथ मिलाना होगा। समय रहते जो कार्य कर लिया जाए वही सफल होता है, समय बीत जाने के बाद उसका कोई औचित्य नहीं रह जाता।”

 

छिंदवाड़ा, जो पिछले पांच दशकों से कांग्रेस और कमलनाथ परिवार का गढ़ माना जाता रहा है, अब भाजपा की नई शुरुआत का गवाह बन रहा है। इस धार्मिक मंच पर दोनों प्रमुख नेताओं की उपस्थिति ने एक नई सोच और संभावनाओं के संकेत दिए हैं — कि धर्म और संस्कृति के माध्यम से सामाजिक समरसता संभव है, चाहे राजनीतिक विचारधाराएं कितनी भी भिन्न क्यों न हों।