रविवार को छिन्दवाड़ा के इन 15 से ज्यादा क्षेत्रों में 5 घंटे की बिजली कटौती
छिन्दवाड़ा शहर वितरण केंद्र ने सूचित किया है कि मानसून के बाद विद्युत लाइनों और उपकरणों के आवश्यक सुधार एवं रखरखाव कार्य के लिए दिनांक 26.10.2025 (रविवार) को 11 के.व्ही. सोनाखार टाऊन-01 फीडर के अंतर्गत आने वाले कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कटौती का समय सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक प्रस्तावित है। इससे चार फाटक, शनिचरा मार्केट, नवभारत, गाँधी गंज, रेल्वे स्टेशन क्षेत्र, संतोषी माता मंदिर, गुरुद्वारा, खोपरा मिल, आई टी सी, अग्रवाल पॉलीमर्स, चौधरी पेट्रोल पंप, और कुंडीपुरा थाना जैसे प्रमुख क्षेत्र प्रभावित होंगे।

विभाग ने नागरिकों से असुविधा से बचने के लिए सहयोग की अपील की है, हालांकि कार्य की प्रगति के आधार पर समय को घटाया या बढ़ाया जा सकता है। आपातकालीन शिकायतों के लिए नागरिक 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।
