रविवार और ईद पर भी खुले रहेंगे वसूली काउंटर, करदाताओं को मिलेगा भुगतान का अवसर

वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने में अब केवल दो दिन शेष हैं। इनमें से रविवार (31 मार्च) को सामान्य अवकाश और सोमवार (1 अप्रैल) को ईद के अवसर पर शासकीय अवकाश रहेगा। ऐसे में करदाताओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर 30 एवं 31 मार्च को संपत्ति कर एवं जलकर वसूली काउंटर खुले रखने का निर्णय लिया गया है।

इन केंद्रों पर होगी कर वसूली

करदाता अपने संपत्ति कर और जलकर का भुगतान मुख्य कार्यालय, जोन कार्यालय (कुकड़ा जगत), वार्ड नंबर 5 सेवा सदन, जगन्नाथ स्कूल, चंदनगांव और लोनिया करबल जोन में बनाए गए काउंटरों पर कर सकेंगे। इन केंद्रों पर प्रतिदिन के कार्यालय समयानुसार वसूली की जाएगी। इसके अलावा, जोन कार्यालयों के अन्य कर्मचारी भी कर वसूली प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।

घर-घर पहुंचेगी नगर निगम की टीम

नगर निगम ने सभी 48 वार्डों के सहायक राजस्व निरीक्षक और जलकर वसूलीकर्ताओं को वार्ड स्तर पर कर संग्रहण के निर्देश दिए हैं। वे घर-घर जाकर करदाताओं से संपत्ति कर और जलकर का भुगतान करवाने का कार्य करेंगे।

 

ऑनलाइन भुगतान की सुविधा

जो करदाता कार्यालय आने में असमर्थ हैं, वे ई-नगर पालिका सिटीजन ऐप के माध्यम से घर बैठे अपने संपत्ति कर और जलकर का भुगतान कर सकते हैं।

नगर निगम ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले अपना कर भुगतान कर छूट का लाभ उठाएं और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें।