यूरिया संकट:चौरई में पथराव से राहगीर घायल, डीएमओ ऑफिस में महिला दबकर ICU में भर्ती
छिंदवाड़ा। जिले में यूरिया की किल्लत को लेकर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। सहकारी वितरण केंद्रों और डीएमओ ऑफिस में किसानों की लंबी कतारें आम बात हो गई हैं। सोमवार को चौरई में किसानों ने खाद वितरण को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अचानक हुए पथराव में सड़क से गुजर रहे राहगीर खगेश रघुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें चौरई से रेफर कर छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खगेश का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों में शामिल दुर्गेश ने उन पर पत्थर फेंका। चौरई पुलिस ने आरोपी समेत चार अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
इधर, छिंदवाड़ा के डीएमओ ऑफिस परिसर में यूरिया के लिए लगी लंबी लाइन में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान बुजुर्ग महिला किरण यदुवंशी अपने कागजात उठाने के लिए झुकीं तो भीड़ में दबकर घायल हो गईं। पुलिस और प्रशासन ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां आईसीयू में उनका इलाज जारी है। उनके पति सुरेश यदुवंशी ने बताया कि पत्नी को 177वां कूपन मिला था और कागज गिरते ही भीड़ ने उन्हें रौंद दिया।
इस घटनाक्रम पर राजनीति भी गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि “अब हालत यह है कि यूरिया मांगने पर किसानों पर लाठियां चल रही हैं।” वहीं भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि “कांग्रेस किसानों को गुमराह कर रही है। जिले में मक्के का रकबा बढ़ने से खाद की मांग अधिक हुई है। बावजूद इसके, पिछले साल से ज्यादा यूरिया बांटा जा चुका है। कांग्रेस केवल राजनीति के लिए आंदोलन पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।