यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक

यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक

यूपी के बहराइच में पिछले काफ़ी समय से भेड़ियो का आतंक हैं ।भेदियों की टोली रात के समय गाँव में धावा बोलती है और छोटे बच्चे का शिकार करती है क़रीब 8 से 9 बच्चे इनका शिकार हो चुके है।इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने वन विभाग को सख़्त निर्देश दिए जिसके बाद प्रशासन मुस्तेदी से काम कर रहा है

यूपी के बहराइच में भेड़िए को पकड़ने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस पीएसी समेत अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं।गांव के निकट कछार में गुरुवार को एक भेड़िया पकड़ा गया। इसके बाद हमले की आशंका बढ़ गई है। प्रभागीय वनाधिकारी अजीत प्रताप सिंह का कहना है क‍ि सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है। चार भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। दो अन्य की तलाश है। जल्द पकड़े जाएंगे।

बहराइच भेड़िए को पकड़ने के लिए प्रशासन की बेशुमार तैयारियां हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी समेत अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं। भेड़ियों की चालाकी वन विभाग को छका रही है। कुनबे के अन्य भेड़ियों को पकड़ने के लिए चुनौतियां बरकरार हैं।