यूटिलिटी न्यूज: मेंटनेंस के चलते 13 जून को चौरई फीडर क्षेत्र में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी चौरई संभाग द्वारा खमारपानी उपकेन्द्र से धनेगांव उपकेन्द्र तक 33 के.व्ही. विद्युत लाइन में आवश्यक मेंटनेंस और रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस कारण 13 जून 2025 (शुक्रवार) को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक चौरई फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र:
इस दौरान धनेगांव, पलासपानी, खेरीखुर्द, घोराड़, पिलकापार, चीचगांव, डूडा-सिवनी, फग्नूटोला और सावजपानी सहित अन्य संबंधित गांवों में बिजली नहीं रहेगी। यह सभी क्षेत्र 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र धनेगांव से विद्युत प्रदायित हैं।
कार्यपालन अभियंता ने बताया कि यह कार्य आवश्यक है, और कार्य की प्रगति के अनुसार बिजली कटौती की समयावधि में परिवर्तन संभव है।
बिजली संबंधी किसी भी समस्या या शिकायत के त्वरित समाधान के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।