युवा कांग्रेस सदस्यता में चौंकाने वाला आंकड़ा: कमलनाथ का छिंदवाड़ा सबसे पीछे, उज्जैन अव्वल
मध्यप्रदेश में चल रहे युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान के नतीजे सियासी गलियारों में चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गए हैं। 15 लाख युवाओं के जुड़ने के बावजूद, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाला छिंदवाड़ा केवल 3,287 सदस्य जुटा सका, जो पूरे प्रदेश में सबसे कम है।
वहीं, उज्जैन 74,000 सदस्य के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि सतना, रीवा, धार और राजगढ़ टॉप-5 जिलों में शामिल हैं। राजनीतिक हलकों में सवाल उठ रहे हैं—क्या छिंदवाड़ा में कांग्रेस के प्रति युवाओं का आकर्षण घट रहा है, या यह स्थानीय नेतृत्व की कमजोरी का संकेत है?