युवती से छेड़छाड़, ग्रामीणों ने कार में लगाई आग

छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र में रविवार को युवती से छेड़छाड़ की घटना से हड़कंप मच गया। चांद थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवती अपने माता-पिता के साथ कपुर्दा मंदिर गई थी। लौटते समय 25 वर्षीय विनोद, जो युवती का रिश्तेदार है, अपने साथियों के साथ कार में पहुंचा और पीछा करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। विनोद युवती से शादी का दबाव बना रहा थालेकिन परिजन रिश्ते के कारण शादी को तैयार नहीं थे।
घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कार जली हुई अवस्था में मिली। पुलिस ने विनोद और उसके साथियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 74, 78, 351 व 3/5 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश जारी है।