युवती जीभ काटकर नवरात्रि में देवी माँ को चढ़ावा चढ़ाया देखें वीडियो
युवती जीभ काटकर नवरात्रि में देवी माँ को चढ़ावा चढ़ाया
वीडियो देखें :~ https://youtube.com/shorts/kgGnJkn9ZMM?si=qxScQKSEh98bzj1t
ख़बर मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक युवती ने नवरात्रि के पहले दिन माता बाघेश्वरी शक्ति धाम में अपनी जीभ काटकर चढ़ावा चढ़ाया। युवती ने अमृत कुंड में नीबू लगी तलवार से अपनी जीभ काट ली, जिससे वहां मौजूद लोग आश्चर्य में देखते रहे गए।
यह घटना मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बाघेश्वरी धाम की है जहा युवती ने अपनी जीभ काटकर माता को अर्पित कर दिया साथ ही अंबे मैया की जय जयकारा भी लगाया। इस घटनाक्रम को नवरात्रि पर्व में माताजी की कठिन आराधना से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह मामला भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सगुर-भगुर स्थित माता बाघेश्वरी शक्ति धाम परिसर में स्थित अमृत कुंड का बताया जा रहा है। जीभ काटने वाली युवती आसपास के ही सुर्वा गांव की रहने वाली संतोषी का है।
बाधेश्वरी धाम में मौजूद लोगों ने बताया कि संतोषी ने पिछले साल नवरात्रि में स्थित मां बाघेश्वरी मंदिर के अमृत कुंड में इस युवती ने जीभ काटी थी। इस दौरान भी उनका वीडियो वायरल हुआ था।और इस बार भी संतोषी ने ऐसा ही किया बाधेश्वरी धाम में मौजूद लोग ने इसे संतोषी की माता के प्रति अटूट आस्था मान रहे है।
