यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुलिया में जा घुसी
यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पुलिया में जा घुसी
सौसर के काजलवानी में रविवार दोपहर के समय एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार 44 यात्री घायल हुए हैं। और वही 18 गंभीर रूप से घायलों को छिंदवाड़ा और कुछ यात्री को नागपुर रेफर किया गया है।
घटना के बारे जानकारी यह लगी कि जब एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे घुस गई। हादसे के तुरन्त बाद घायल यात्रियों को सौसर अस्पताल में पहुंचाया गया इसमें से गंभीर यात्री को छिंदवाड़ा व् नागपुर के लिए रिफर किया गया है।