यातायात व्यवस्था सुधारने कड़ी कार्रवाई की तैयारी: बस ऑपरेटरों को दिए निर्देश और नोटिस
छिंदवाड़ा, 01 जुलाई 2025
शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से आज छिंदवाड़ा यातायात पुलिस एवं एआरटीओ कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बस ऑपरेटरों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में बस संचालकों ने भाग लिया।
बैठक में अधिकारियों ने सभी बस ऑपरेटरों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बसों को केवल परमिट में निर्धारित स्थानों पर ही खड़ा किया जाए। निर्धारित स्टॉपेज के अतिरिक्त किसी भी अन्य स्थान पर बस खड़ी करने या अनधिकृत स्टॉप का उपयोग करने पर संबंधित बस संचालकों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्रवाई एवं वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
सभी बस ऑपरेटरों को इस संबंध में लिखित नोटिस भी सौंपे गए, जिनमें नियमों के उल्लंघन की स्थिति में संभावित दंडात्मक कार्रवाई की जानकारी स्पष्ट रूप से दी गई है।
यातायात पुलिस और एआरटीओ छिंदवाड़ा ने यह भी कहा कि इस प्रकार के निगरानी अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे। नियमों की अनदेखी या किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारियों ने जनहित में अपील करते हुए कहा कि सभी बस संचालक और नागरिक यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करते हुए शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान दें।