मोहि घाट में डिवाइडर से टकराई बस : 40 से अधिक यात्री घायल,तीन लोगो की मौत

मोहि घाट में डिवाइडर से टकराई बस : 40 से अधिक यात्री घायल,तीन लोगो की मौत

वीडियो देखें :-https://youtube.com/shorts/K49RmDRoCkk?si=ly0kCBc6dxCxvE0A

पांढुर्णा:भोपाल से हैदराबाद जा रही वर्मा कंपनी की बस पांढुर्णा  के मोहि घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई

इस दुर्घटना में 40 से अधिक यात्री बुरी तरह घायल हुए है। वही तीन  यात्रियों की मौत होना बताया जा रहा है।

बस में सवार अभिजीत कङू , सोहम कङू ने बताया कि बारिश लगातार जारी थी। ओर बस की स्पीड 110 की थी। पांढुरना से लगभग 4 एंबुलेंस और पुलिस मौके पर पहुंची। जहा से घायलों को पांढुरना सिविल अस्पताल लाया गया।