मोदी सरकार में बढ़ा शिवराज सिंह चौहान का सियासी कद
मोदी सरकार में बढ़ा शिवराज सिंह चौहान का सियासी कद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को दी बड़ी जिम्मेदारी जिसमें शिवराज सिंह चौहान की अगवाई में गठित यह कमेटी हर महीने समीक्षा बैठक करेगी और इसमें जारी सभी योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने को लेकर चर्चा की जाएगी।
मोदी सरकार में कृषि मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान का कद बढ़ा है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को नई जिम्मेदारी सौंप दी है। नई जिम्मेदारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान को मोदी सरकार में नयी और अभी जारी योजनाओं की समीक्षा करने का पूरा अधिकार मिल गया है। और इन योजनाओं में क्या सुधार किया जा सकता है इसका नियंत्रण अब कृषि मंत्री शिवराज के हाथ में होगा प्रधानमंत्री मोदी ने एक नई टीम गठित की और इसकी कमान शिवराज सिंह चौहान को दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह ज़िम्मेदारी सौपने का मक़सद जारी योजनाओं को रफ़्तार बढ़ाना है।