मेयर विक्रम अहके ने कहा आदिवासियों की भगवान श्रीराम के प्रति अटूट आस्था

मेयर विक्रम अहके ने कहा आदिवासियों की भगवान श्रीराम के प्रति अटूट आस्था

मेयर विक्रम अहके ने कहा आदिवासियों की भगवान श्रीराम के प्रति अटूट आस्था

ख़बर छिन्दवाड़ा :आज दशहरा मैदान में पी एम मोदी में जनजातीय गौरव दिवस पर वर्चुअल माध्यम से बादल भोई आदिवासी संग्रहालय का शुभारंभ किया इस अवसर पर मेयर विक्रम अहके ने कहा आदिवासियों की भगवान श्रीराम के प्रति अटूट आस्था ,राजनैतिक पार्टियों  के किया गुमराह       

महापौर विक्रम अहके के उद्गार- महापौर विक्रम अहके ने इस अवसर को गौरवशाली पल बताया और कहा कि श्री बादल भोई जनजातीय संग्रहालय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा ने बिना किसी प्रकार के संचार साधनों के बावजूद लोगों का आत्मबल जगाया और उन्हें अपने अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दी।