मेयर ने कहा कमलनाथ की शह पर निगम अध्यक्ष कर रहे हैं डर्टी पॉलिटिक्स
मेयर ने कहा कमलनाथ की शह पर निगम अध्यक्ष कर रहे हैं डर्टी पॉलिटिक्स
शराब माफिया को कांग्रेस ने बनाया विज्ञप्ति वीर : महापौर विक्रम आहाके
अपराध और अराजकता कांग्रेस के डीएनए में
बंटी साहू के रूप में जनता को मिला है सच्चा जनसेवक
छिंदवाड़ा: अपने पापों का नतीजा भुगत रही कांग्रेस की इतनी दुर्गत हो गई है कि अब माफिया और कुख्यात गुंडों के भरोसे कांग्रेस चल रही है।
हालत यह है कि कांग्रेस के पास विज्ञप्ति जारी करने वाले नेताओं का भी अकाल पड़ गया है। यह बात नगर निगम महापौर विक्रम आहाके ने गुरुवार को जारी एक बयान में कही। उन्होंने कहा कि शराब माफिया के नाम से कुख्यात सोनू मागो इन दिनों विज्ञप्ति वीर बने हुए हैं और बे सिर पैर के झूठे बयान जारी कर रहे हैं। विक्रम आहके ने कहा कि सोनू मागो नशे के कारोबार में लिप्त रहकर दूसरे को आईना दिखाने की कोशिश कर रहे है। हमारी युवा पीढ़ी को नशे के दल दल में धकेल कर उन्हें बर्बाद करने पर तुले हैं। अपने आका श्री कमलनाथ और श्री कमलनाथ की शह पर सोनू मागो गुंडागर्दी की राजनीति करने पर उतारू हैं। अराजकता और अपराध कांग्रेस के डीएनए में है। पिछले दिनों शिकार पुर में विधायक और ज़िला पंचायत अध्यक्ष के बीच जिस तरह मारपीट और गाली गलौच हुई उसने राजनीति को शर्म सार कर दिया है। यही कांग्रेस और उसके नेताओं की पहचान है।
वही पिछले दिनों नगर निगम अध्यक्ष पद के चुनाव में धन बल और बाहुबल से सोनू मागो ने पार्षदों को लोभ दिया और धमकाया वह भी राजनीति को शर्मसार करने वाला कृत्य है।
महापौर ने कहा कि श्री मांगो अपनी हैसियत भूलकर सांसद श्री विवेक बंटी साहू पर आरोप लगा रहे हैं। जबकि बंटी साहू के रूप में जनता को ऐसा जनसेवक मिला है जो “सेवा ही परमार्थ” को अपना परम कर्तव्य समझता है। छिंदवाड़ा पांढुरना की जनता ने आजादी के बाद पहली बार जाना की सांसद क्या होता है । अभी तक लोगों को यही लगता था कि कमलनाथ और नकुल नाथ की तरह देश भर के कुख्यात गुंडे बुलाकर उनके दम पर बूथ कैप्चरिंग कर चुनाव जीतना और चुनाव जीतकर जिले से फरार हो जाने वाला ही सांसद होता है। लेकिन विवेक बंटी साहू न सिर्फ शहर की जनता बल्कि दूर दराज स्थित आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में खुद पहुंचकर स्वास्थ शिविरों के माध्यम से इलाज करा रहे हैं। अभी हाल ही में सांसद श्री साहू के नेतृत्व में लगाए गए 100 दिन के स्वास्थ्य शिविर में 30000 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
सांसद विवेक बंटी साहू इलाज के लिए गरीब जनता को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करा रहे हैं। श्री आहके ने कहा कि अपने सेवा भावी कार्यों और सद्कर्मों से सांसद विवेक बंटी साहू ने यह साबित कर दिया कि उनके रूप में जनता को एक सच्चा सेवक मिला है।
वहीं दूसरी तरफ गुंडों और माफियाओं के सहारे कांग्रेस अपनी डूबती नैया