मेयर इन काउंसिल की बैठक आज, बस स्टॉप शिफ्टिंग और जेल बगीचा भूमि उपयोग पर अहम फैसले संभव

बुधवार, 25 जून 2025 को नगर निगम सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे मेयर इन काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। महापौर विक्रम आहके की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सभापति एवं निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बैठक के एजेंडे में कई अहम मुद्दों को शामिल किया गया है। प्रमुख प्रस्तावों में शहर के वर्तमान बस स्टॉप को शहर से बाहर, सिवनी रोड या नरसिंहपुर रोड पर स्थानांतरित करने पर विचार किया जाएगा। साथ ही जेल बगीचा मैदान की भूमि के व्यावसायिक उपयोग की सैद्धांतिक स्वीकृति का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।

इसके अलावा आगामी 12-13 जुलाई को मध्यप्रदेश के सभी महापौरों के सम्मेलन के आयोजन को भी स्वीकृति दी जा सकती है। इस महत्वपूर्ण बैठक में नगर विकास से जुड़े कई बड़े निर्णय लिए जाने की संभावना है।