मेंटेनेंस कार्य के चलते आज 6 क्षेत्रों में बंद रहेगी पानी की सप्लाई

छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा द्वारा अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत जल शुद्धिकरण संयंत्र में आवश्यक रखरखाव कार्य किया जा रहा है। इस कारण गुरुवार को शहर के सर्रा, ईमलीखेड़ा, थुनिया, शनिचरा बाजार के पास शुक्लुढाना, चम्हनी मोहल्ला, नूरी टेंट क्षेत्र और सिवनी रोड में पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी का संचयन पहले से कर लें और अनावश्यक जल उपयोग से बचें।