बैतूल:मुलताई में रात के वक्त भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

बैतूल जिले के मुलताई नगर में शनिवार रात लगभग 9:30 बजे भूकंप जैसे झटके महसूस किए गए, जिससे नगर में दहशत का माहौल बन गया। झटकों के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कई वार्डों में पंखे, पलंग, फर्नीचर और बर्तन हिलते हुए देखे गए। सोशल मीडिया पर भी कई लोगों ने झटके महसूस होने की जानकारी साझा की है। हालांकि, अब तक प्रशासन या मौसम विभाग की ओर से भूकंप की तीव्रता और केंद्र की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

झटकों के बाद से नागरिकों में भय का माहौल है, वहीं प्रशासन द्वारा स्थिति पर निगरानी बनाए रखने की बात कही गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें