मुरैना में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, 19 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या
कैलारस थाना क्षेत्र के टोर गांव में पुरानी रंजिश ने एक मासूम जान ले ली। रविवार रात 19 वर्षीय छात्रा की सिर में तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा गांव में किसी काम से आई थी, तभी पहले से घात लगाए हमलावरों ने उसे घेर लिया और अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।
परिजनों ने बताया कि काफी समय से सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में तनाव चला आ रहा था। मृतका के दादा ने आरोप लगाया कि हमलावर पहले से धमकियां दे रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
प्राथमिक जांच में करीब 20 बीघा सरकारी जमीन को लेकर पुराना विवाद सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में घटना के बाद दहशत का माहौल है।
