मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 16 जनवरी को छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन विशेष ट्रेन प्रस्थान करेगी

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 16 जनवरी को छिंदवाड़ा रेल्वे स्टेशन विशेष ट्रेन प्रस्थान करेगी

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत रामेश्वरम तीर्थ यात्रा के लिये रेल्वे स्टेशन छिंदवाड़ा से विशेष ट्रेन प्रस्थान करेगी 16 जनवरी को

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 16 जनवरी 2025 को रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिये विशेष ट्रेन छिन्दवाड़ा रेल्वे स्टेशन जिला छिन्दवाड़ा से प्रस्थान करेगी।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि रामेश्वरम तीर्थ स्थल के लिये विशेष ट्रेन छिन्दवाड़ा रेल्वे स्टेशन जिला छिन्दवाड़ा से 16 जनवरी 2025 को प्रस्थान करेंगी (ट्रेन की समय-सारणी की विस्तृत जानकारी पृथक से प्रेषित की जायेगी)।

आवेदनों का रेण्डेमाईजेन किये जाने के बाद 200 चयनित तीर्थ यात्री एवं 20 प्रतीक्षा तीर्थ यात्रियों तथा 04 अनुरक्षक व 05 सुरक्षाकर्मी एवं चिकित्सा दल को सम्मिलित किया जाकर सूची तैयार की गई है।

उन्होंने इस संबंध में आयुक्त नगरपालिक निगम, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।