मुंबई का ‘करोड़पति भिखारी’: सड़कों पर भीख मांगकर बनाई 7.5 करोड़ की संपत्ति
मुंबई। भीख मांगकर जीवन चलाने वाले को आपने कभी करोड़पति के रूप में देखा है? शायद नहीं, लेकिन मुंबई के भरत जैन इस सोच को बिल्कुल उलट देते हैं। पेशे से भिक्षुक भरत जैन करीब 40 वर्षों से मुंबई की सड़कों पर भीख मांग रहे हैं, लेकिन उनकी कुल संपत्ति आज 7.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
भरत जैन की रोजाना की आमदनी 2000 से 2500 रुपये तक बताई जाती है। उनके पास मुंबई में दो फ्लैट हैं, जिनकी कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये है और इन फ्लैट्स में उनका परिवार सुकून की जिंदगी जी रहा है।
सिर्फ यहीं नहीं, ठाणे में उन्होंने एक कमर्शियल प्रॉपर्टी भी खरीद रखी है, जिससे वे हर महीने 30 हजार रुपये का किराया कमाते हैं।
खास बात यह है कि भरत जैन के बच्चे महंगे कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ाई कर रहे हैं और परिवार का रहन-सहन आम मध्यमवर्गीय लोगों से कहीं बेहतर है।