तामिया; मिर्गी का दौरा पड़ने से बालक चूल्हे में गिरा, झुलसने से मौत

छिंदवाड़ा | माहुलझिर थाना क्षेत्र के झिरपा गांव में सोमवार को एक हृदयविदारक हादसे में 12 वर्षीय बालक की जान चली गई। ऋषभ भारती, पिता ग्यारसीलाल, मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था और उसका उपचार भी जारी था।

परिवार के अनुसार, रोज की तरह ऋषभ घर में था, तभी अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह संतुलन खो बैठा। वह सीधे जलते चूल्हे में गिर गया, जिससे उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया। परिजन तुरंत उसे प्राथमिक उपचार के लिए ले गए और फिर घर वापस ले आए।

हालांकि जलने के कारण उसकी हालत बिगड़ती गई और देर रात उसकी मृत्यु हो गई। थाना प्रभारी रविंद्र पवार ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।