माहेश्वरी समाज छिंदवाड़ा द्वारा महेश नवमी पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान महेश की झांकी, वाहन रैली, रक्तदान शिविर और सहभोज होंगे आकर्षण का केंद्र

माहेश्वरी समाज छिंदवाड़ा द्वारा इस वर्ष महेश नवमी पर्व को विशेष रूप से मनाने की तैयारी की गई है। समाज के अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार चांडक एवं सचिव श्री गोपाल राठी ने बताया कि 4 जून को स्व. फतेनारायण राठी स्मृति महेश्वरी भवन में दिनभर विविध धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पर्व की शुरुआत भगवान महेश की विधिवत पूजा-अर्चना से होगी। इसके उपरांत एक विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। रैली में भगवान महेश की आकर्षक झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी, जिसे आम जनता के दर्शनार्थ प्रस्तुत किया जाएगा।

दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक माहेश्वरी भवन परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें समाज के सदस्य ही नहीं, बल्कि अन्य इच्छुक लोग भी भाग लेकर मानव सेवा में योगदान दे सकेंगे।

शाम को समाजजनों के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनके उपरांत सभी के लिए सहभोज का आयोजन किया गया है।माहेश्वरी समाज छिंदवाड़ा ने सभी समाजबंधुओं और नगरवासियों से अपील की है कि वे इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस धार्मिक एवं सामाजिक उत्सव को सफल बनाएं।