मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद

मार्च 2025 में बैंकों में लंबी छुट्टियां रहने वाली हैं। इसलिए अपने बैंक से जुड़े काम जल्दी निपटा लें। 28 फरवरी से 28 मार्च के बीच बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे।

छुट्टियों की वजह:

* रविवार

* दूसरा और चौथा शनिवार

* होली

* रंगपंचमी

* ईद-उल-फित्र

क्या करें:

* बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें।

* ऑनलाइन बैंकिंग, UPI और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करें।

* जरूरत पड़ने पर ATM से पैसे निकाल सकते हैं।

ध्यान दें:

* अलग-अलग राज्यों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग हो सकती हैं।

* केंद्र सरकार की छुट्टियां पूरे देश में एक समान होती हैं।

*क्षेत्रीय छुट्टियां किसी राज्य या क्षेत्र के लिए विशिष्ट होती हैं।