माचागोरा बांध के गेट कभी भी खुल सकते हैं, प्रशासन ने नदी किनारे न जाने की दी चेतावनी
छिंदवाड़ा, 28 सितंबर 2025। लगातार हो रही बारिश के चलते माचागोरा (पेंच) बांध का जलस्तर अपनी निर्धारित सीमा पर पहुँच गया है। जल संसाधन संभाग क्रमांक-1 चौरई के कार्यपालन यंत्री एस.के. सिरसाम ने बताया कि मौसम विभाग ने जलग्रहण क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना जताई है। ऐसे में बांध के रेडियल गेट किसी भी समय खोले और बंद किए जा सकते हैं, जिससे पेंच नदी में पानी का बहाव और जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।
अधिकारियों ने बांध के निचले क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और नदी किनारे या तलहटी के पास न जाएं। साथ ही मवेशी, मोटर पंप और अन्य सामान नदी तट पर न रखें। प्रशासन का कहना है कि सावधानी बरतकर संभावित जानमाल की क्षति को टाला जा सकता है।