माचागोरा बांध के गेट कभी भी खुल सकते हैं, नदी तटों से दूर रहने की अपील
छिन्दवाड़ा/04 सितंबर 2025
पेंच बांध (माचागोरा) का जलस्तर निर्धारित स्तर पर पहुँच गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार आने वाले दिनों में भारी वर्षा की सम्भावना है। ऐसे में जलस्तर नियंत्रित रखने के लिए किसी भी समय बांध के मुख्य द्वार खोले जा सकते हैं। जल संसाधन विभाग ने निचले क्षेत्र के ग्रामवासियों से अपील की है कि वे नदी तटों के पास न जाएँ और सतर्क रहें।
छिंदवाड़ा जिले में अब तक 867.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
छिन्दवाड़ा/04 सितंबर 2025
जिले में इस वर्ष अब तक 867.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि तक 1076.8 मि.मी. वर्षा हुई थी। 4 सितंबर की सुबह 8 बजे तक समाप्त 24 घंटों में 8.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। जिले की औसत वर्षा 1059 मि.मी. मानी जाती है।