माचागोरा डेम और कन्हान कॉम्प्लेक्स में लापरवाही पर नाराज हुए सांसद, अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम
छिंदवाड़ा। माचागोरा पेंच व्यपवर्तन परियोजना और कन्हान कॉम्प्लेक्स के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति और लापरवाही को लेकर सोमवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने सख्त रुख अपनाया। समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जो ठेकेदार समयसीमा में कार्य पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं, उनके अनुबंध रद्द कर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाए। incomplete नहरों के कार्य शीघ्र पूरे करने और रिसाव वाली नहरों की मरम्मत के निर्देश दिए।
चौरई से जमुनियां गोपालपुर तक छूटे गांवों को लिफ्ट एरीगेशन से जोड़ने तथा बरेलीपार के आसपास के 12 गांवों तक माचागोरा डेम का पानी पहुंचाने पर चर्चा हुई। साथ ही बिछुआ, चांद, पांढुर्णा के जलवंचित गांवों को परियोजना से जोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व विधायक रमेश दुबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष बंटी पटेल व प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।