माँ-बाप के हत्यारे बेटे को जेल,जमीन और रुपयों के विवाद में बेटे ने हत्या की थी

माँ-बाप के हत्यारे बेटे को जेल,जमीन और रुपयों के विवाद में बेटे ने हत्या की थी

छिन्दवाड़ा के हर्रई पिछले दिनों  मां-बाप की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। बता दें कि बुधवार को आरोपी राधेश्याम ने पैसे ना देने की बात को लेकर विवाद किया, फिर पत्थर पटक-पटक कर अपने माता-पिता की हत्या कर दी थी।

ख़बर विस्तार:

मां बाप के हत्या के आरोपी को भेजा जेल,1लाख लेने के बाद भी और कर रहा था डिमांड हर्रई में पैसों के लिए मां बाप को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।1साल पहले मृतक दंपत्ति ने अपने खेत के पीछे की जमीन 9लाख रूपए में बेची थीं।आरोपी ने लगातार मां बाप से पैसे की माग कर रहा था।घटना के दिन आधी रात को आरोपी बेटे ने पैसे के चक्कर में मां बाप की बेरहमी से हत्या कर खेत में फेक दिया था।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।