महिला दिवस:आदिवासी अंचल की महिला ने घी बनाकर कमाए ₹ 11लाख

सावरवानी की महिलाओं ने शुद्ध देशी घी बेचकर बनाया कीर्तिमान
छिंदवाड़ा के पर्यटन ग्राम सावरवानी में महिलाओं ने शुद्ध देशी घी बेचकर एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की ग्रामीण होमस्टे योजना के तहत महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिला है। पिछले दो सालों में महिलाओं ने 1350 किलो घी बेचकर लगभग 11 लाख रुपये कमाए हैं। चंद्रा बाई, शांति बाई, शारदा बाई, सरस्वती बाई, सिमिया बाई, राधा बाई और कला बाई जैसी महिलाओं ने यह उपलब्धि हासिल की है।
महिलाएं सुबह दूध से मक्खन निकालकर देसी तरीके से घी बनाती हैं, जिसे पर्यटक खूब पसंद करते हैं। सावरवानी के घी की धूम देश-विदेश में है। यहां आने वाले पर्यटक पपीता, सब्जियां और लकड़ी के खिलौने भी खरीदते हैं। छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा होमस्टे हैं, जिनमें महिलाओं का अहम योगदान है।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़-चढ़कर कार्य कर रही हैं। सावरवानी में शुद्ध देशी घी की बिक्री करके महिलाओं ने अपनी और परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। एएमडी बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि मध्य प्रदेश में सबसे अधिक होमस्टे छिंदवाड़ा में हैं और होमस्टे संचालन में महिलाएं बेहतरीन कार्य कर रही हैं।