महिला तस्कर 5किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
महिला तस्कर 5किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
आपरेशन (प्रहार) के अंतर्गत छिंदवाड़ा (जुन्नारदेव) पुलिस की फिर से बडी कार्यवाही
पुलिस ने 4.958 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित 01 आरोपिया को किया गिरफ्तार
गांजा के कुल वजन गांजा 4.958 kg. कीमती करीब 1,00,000/- रूपये (एक लाख रुपए)
अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचकर अवैध लाभ अर्जित करना चाहती थी आरोपिया*
पुलिस मुख्यालय भोपाल (म.प्र.) व्दारा एवं जिला छिंदवाडा में मनीष खत्री पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अवधेश प्रताप सिंह तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय जुन्नारदेव राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में जिला छिंदवाडा में चलाये जा रहे आपरेशन प्रहार के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों के विक्रय करने व परिवहन में संलिप्त अपराधियों के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने हेतु दिशानिर्देशन में दिनांक 29/10/2024 को थाना प्रभारी जुन्नारदेव राकेश बघेल एवं जुन्नारदेव पुलिस टीम के अथक प्रयास से
आरोपी उर्मिला धुर्वे पति संजय धुर्वे उम्र 42 साल निवासी दातला जुन्नारदेव थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाडा (म.प्र.) को एक बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा 4. 958 kg. (4 किलो 958 ग्राम) सहित पकडकर उक्त आरोपी उर्मिला धुर्वे के विरूध्द अपराध क्रमांक 388/2024 धारा 8/20(B) N.D.P.S. एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 29/10/2024 को थाना प्रभारी जुन्नारदेव राकेश बघेल को विश्वशनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक महिला उम्र करीब 40 – 45 साल की दातला जुन्नारदेव में डारेक्टर बंगला (WCL) के सामने ग्राउंड में रेलवे पटरी के पास अवैध गांजा बैग में लिये हुये सुबह ही किसी ग्राहक को बेचने वाली है । उक्त इस सूचना से थाना प्रभारी जुन्नारदेव राकेश बघेल के व्दारा वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराकर कार्यवाही हेतु दिशानिर्देश प्राप्त किये गये एवं थाना जुन्नारवेद पुलिस टीम के व्दारा मौके पर जाकर N.D.P.S. एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुये आरोपी उर्मिला धुर्वे को उसके एक बैग में पांच पैकेट जिनके अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा 4.958 kg. कीमती करीब 1,00,000/- रूपये(एक लाख रुपए) कब्जे में रखे हुये पकडा गया एवं कार्यवाही कर आरोपी उर्मिला धुर्वे के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपी उर्मिला धुर्वे को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया । मामले में अवैध मादक पदार्थ गांजा को कहां से लाया गया एवं किसे विक्रय किया जाना था इस संबंध में कार्यवाही की जा रही है ।