महिला की हत्या का खुलासा, देवर पर शक की सुई

परासिया | टेक मोहल्ला क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला हत्या में बदल गया है। पुलिस ने इस संबंध में महिला के देवर को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

चौकी प्रभारी अक्रजय धुर्वे के अनुसार, 45 वर्षीय ममता कठौते काफी समय से अपने देवर मुकेश के साथ रह रही थी। रविवार शाम उसकी ननद ने पुलिस को सूचना दी कि ममता मृत अवस्था में घर पर पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां महिला के गले और शरीर पर चोट के कई निशान मिले।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि ममता की मौत सामान्य नहीं, बल्कि हत्या के कारण हुई है।

फिलहाल पुलिस ने ममता के देवर मुकेश को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।