महिलाओं ने की शिकायत,सांसद के निर्देश पर कमिश्नर ने सुपरवाइजर को हटाया
महिलाओं ने की शिकायत,सांसद के निर्देश पर कमिश्नर ने सुपरवाइजर को हटाया
संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा पांढुरना के सांसद विवेक बंटी साहू शनिवार को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वार्ड क्रमांक 2 खजरी की कॉलोनी पहुंचे । जहां महिलाओं के एक समूह द्वारा वार्ड में सफाई व्यवस्था की स्थिति खराब होने एवं नियमित सफाई नहीं होने की शिकायत सांसद के समक्ष रखी ।इस पर सांसद विवेक बंटी साहू के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने वार्ड क्रमांक 02 में कार्यरत वार्ड सुपरवाइजर को कार्य से मुक्त कर दिया तथा स्वास्थ्य अधिकारी अनिल मालवी को अन्य कर्मचारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।