महापौर विक्रम अहके का डांस प्रेमियों को खास तोहफा — छिंदवाड़ा में निःशुल्क डांस क्लासेस का आयोजन
ग्रीष्मकालीन अवकाश में छिंदवाड़ा नगर निगम की ओर से शहर के युवाओं के लिए एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल की जा रही है। महापौर विक्रम अहके के सहयोग से एडिशन डांस एकेडमी में सभी आयु वर्ग के युवक-युवतियों के लिए निःशुल्क डांस क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है।
यह क्लासेस 19 मई से शुरू होकर कुल 20 दिवस तक चलेंगी, जिसमें प्रतिभागियों को बॉलीवुड, हिप-हॉप और सेमी-क्लासिकल डांस की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और बड़ी संख्या में युवा इसमें भाग लेने के लिए उत्साहित हैं।
विक्रम अहके ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को एक सकारात्मक और रचनात्मक मंच प्रदान करना है, जिससे उनकी छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिले। विशेष रूप से वे युवा जो आर्थिक कारणों से प्रोफेशनल डांस क्लासेस नहीं ले पाते, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।
कार्यक्रम का समापन एक विशेष समारोह के रूप में किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक ‘बंटी’ साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
महापौर विक्रम अहके ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस निःशुल्क डांस क्लास में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपनी कला को नई दिशा दें।