महापौर ने मंत्री विजयवर्गीय से की मुलाकात,शहर के समग्र विकास हेतु मांगपत्र सौंपा

महापौर ने मंत्री विजयवर्गीय से की मुलाकात,शहर के समग्र विकास हेतु मांगपत्र सौंपा

छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके ने सोमवार को भोपाल में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भेंट कर शहर के समग्र विकास हेतु मांगपत्र सौंपा। उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए DUTF मद से 19 करोड़ रुपये, 24 नए जोड़े गए ग्रामों के लिए चुंगी क्षतिपूर्ति राशिको बढ़ाने, निगम लीज भूमि के नियमों में कुछ शिथिलता लाने, और लंबित ठेकेदार भुगतान के लिए राशि आवंटन की मांग भी कि गई ।
छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम आहके ने फ्लाईओवर, सड़क, पुल-पुलिया, स्ट्रीट लाइट, नाला ट्रेनिंग जैसे प्रमुख कार्यों के लिए बजट स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया।