महापौर ने किया जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा का औचक निरीक्षण

महापौर ने किया जन्म मृत्यु पंजीयन शाखा का औचक निरीक्षण

लंबित प्रमाण पत्रों की संख्या देखकर महापौर ने व्यक्त की नाराजगी

छिंदवाड़ा। नगर निगम महापौर विक्रम अहके ने मंगलवार को जन्म मृत्यु एवं विवाह पंजीयन शाखा का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण में पाया कि पूर्व दिनों में वेबसाइट के बंद होने से 500 से अधिक जन्म एवं मृत्यु पंजीयन के प्रमाण पत्र लंबित हो गए थे, जिस पर महापौर विक्रम अहके ने नाराजगी जताई इसके साथ ही महापौर ने तत्काल व्यवस्था बनाते हुए एक सप्ताह के भीतर लंबित आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए।