महादेव यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी,महिला की मौत
छिंदवाड़ा के अनहोनी में एक दुखद सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि कार चालक घायल हो गया। यह घटना तब हुई जब एक वैगनआर कार, जिसमें छह लोग सवार थे, अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कार का एक्सल टूटने के कारण यह हादसा हुआ।
हादसे में सावित्री खापरे नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हर्षल गोखले घायल हो गए। अन्य चार यात्री सुरक्षित हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।