महंगी जैकेट पर उठे सवाल, धीरेंद्र शास्त्री का जवाब – “पेट में दर्द है तो अगली बार और महंगी पहनूंगा”

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई प्रवचन नहीं, बल्कि उनकी पहनी गई 60 हजार रुपये की जैकेट है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने उन्हें इस महंगी जैकेट के लिए आड़े हाथों लिया, जिस पर शास्त्री ने तीखा जवाब देते हुए कहा, “अगर तुम्हारे पेट में दर्द है तो अगली बार 1.20 लाख की जैकेट पहनूंगा।”

सोशल मीडिया पर उनकी इस जैकेट को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रही थीं। कई यूजर्स ने इसे दिखावे की प्रवृत्ति बताया, वहीं कुछ ने धार्मिक व्यक्तित्व के लिए ऐसे पहनावे को अनुचित कहा। लेकिन शास्त्री ने इस आलोचना को सिरे से खारिज करते हुए दो टूक कहा कि वे मेहनत की कमाई से जो चाहें पहन सकते हैं और इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस और तेज हो गई है। जहां समर्थकों ने इसे स्वाभाविक प्रतिक्रिया बताया, वहीं आलोचकों ने इसे अहंकार और आमजन की भावनाओं से दूर बताया।

यह पहली बार नहीं है जब धीरेंद्र शास्त्री किसी विवाद या बयान को लेकर सुर्खियों में आए हों, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने स्पष्ट और बेबाक अंदाज में जवाब दिया है।