मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की उम्र में निधन

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की उम्र में निधन

ख़बर : मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 वर्ष की उम्र में लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया।जाकिर हुसैन पद्म भूषण, पद्म विभूषण और ग्रैमी अवॉर्ड सहित कई सम्मान से नवाजे जा चुके थे। उस्ताद जाकिर हुसैन का रविवार को अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया

मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया वही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोसल मिडिया में शोक सन्देश में लिखा कि  “संगीत नाटक अकादमी, ग्रैमी, पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित, सुप्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद श्री जाकिर हुसैन जी का निधन कला एवं संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों व प्रशंसकों को यह अथाह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”