मरीज को देखने जा रहे डॉ. शिवाय पांडे पानी के तेज बहाव में बहे, बाइक 60 फीट दूर तक बही

छिंदवाड़ा। बारिश के मौसम में नाले-नालों पर बने अस्थायी पुल और पुलिया हमेशा खतरा बने रहते हैं। बुधवार को ऐसा ही हादसा रामाकोना के पास ग्राम देवी में हुआ। बिछुआ के लोहांगी स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक डॉ. शिवाय पांडे मरीज को देखने जा रहे थे। रास्ते में जब वे देवी नाले की पुलिया पर पहुंचे तो पानी उफान पर था। डॉक्टर ने पुल पार करने की कोशिश की, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वे बाइक सहित बहने लगे।
समय रहते डॉ. पांडे ने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक छोड़ दी और कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि उनकी बाइक करीब 60 फीट तक पानी में बह गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे ने फिर से प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूर्व जनपद सदस्य राजेश बड़वाईक ने बताया कि यह पुलिया हर साल बाढ़ के दौरान डूब जाती है और लोगों की जान पर बन आती है। इसके स्थायी समाधान की मांग कई बार प्रशासन से की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बड़ोसा के ग्रामीण अशोक सोनेकर ने कहा कि जब तक यहां मजबूत पुल का निर्माण नहीं होगा, तब तक आमजन की जान खतरे में बनी रहेगी।