मप्र सरकार का बड़ा ऐलान: कर्मचारियों को प्रमोशन की सौगात, खाली पदों पर जल्द होगी भर्ती

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए प्रमोशन की राह खोल दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह अहम फैसला लिया गया।

बैठक में यह तय किया गया कि जिन कर्मचारियों के प्रमोशन लंबे समय से लंबित हैं, उनकी पदोन्नति प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भी शीघ्र भर्ती की जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस सहित अन्य विभागों में रिक्तियों को भरने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार के इस निर्णय से जहां सरकारी कर्मचारियों में उत्साह है, वहीं युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के नए अवसर भी खुलेंगे।