मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु ने सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ाया चांदी का पेट्रोल पंप, वीडियो हुआ वायरल
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान)।
राजस्थान के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में इन दिनों एक अनोखी भेंट चर्चा का विषय बनी हुई है। मंदिर में एक श्रद्धालु द्वारा मन्नत पूरी होने पर चांदी से बना मिनी पेट्रोल पंप अर्पित किया गया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के एक व्यवसायी परिवार ने विशेष मन्नत माने जाने के बाद यह अद्भुत चढ़ावा मंदिर में भेंट किया। इस पेट्रोल पंप की संरचना बिल्कुल असली मशीन की तरह है, जिसमें नोजल, डिस्प्ले और टंकी के मॉडल को बेहद बारीकी से चांदी में तराशा गया है।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, यह चढ़ावा भक्त की गहरी आस्था और विश्वास का प्रतीक है। मंदिर में पूजा-पाठ के बाद पूरे विधि-विधान से इस चांदी के पेट्रोल पंप को अर्पित किया गया।