मध्य प्रदेश 10वीं, 12वीं प्री-बोर्ड एग्जाम 16 जनवरी से, मुख्य परीक्षाएं 25 फरवरी से प्रारम्भ होगी
मध्य प्रदेश 10वीं, 12वीं प्री-बोर्ड एग्जाम 16 जनवरी से, मुख्य परीक्षाएं 25 फरवरी से प्रारम्भ होगी
कक्षा 10वीं 12वीं एमपी प्री बोर्ड की परीक्षा 16 जनवरी 2024 से
ख़बर:मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी किए गए समय सारणी के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से प्रारंभ होगी और 24 जनवरी तक चलेंगी। हालांकि पिछले वर्ष इन परीक्षाओं का आयोजन एमपी बोर्ड द्वारा नहीं किया गया था इस वजह से रिजल्ट में काफी गिरावट देखी गई थी।
एमपी प्री बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी के लिए विद्यार्थियों के पास अब काफी कम समय बचा हुआ है क्योंकि 19 दिसंबर को अर्धवार्षिक परीक्षा समाप्त होने के 28 दिन बाद अर्थात 16 जनवरी से प्री बोर्ड परीक्षाएं चालू होगी। एमपी प्री बोर्ड पेपर 2025 का आयोजन सीबीएसई स्कूलों की तर्ज पर दिसंबर महीने में होना था लेकिन यह परीक्षाएं अब जनवरी माह में हो रही हैं। एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं प्री बोर्ड पेपर 2025 का सीधा असर 10वी व 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम पर पड़ता है। इसके बाद बोर्ड एग्जाम 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक संपन्न होंगे।
फिलहाल प्रैक्टिकल एग्जाम की तिथियां जारी नहीं हुई है लेकिन जल्द ही आधिकारिक एमपी बोर्ड द्वारा इससे संबंधित जानकारी भी सार्वजनिक की जाएंगी। ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को सुझाव दिया जाता है कि आप जारी तिथियों के अनुसार अपनी रणनीति तैयार करके परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।