मध्य प्रदेश में फिर शुरू होगी सरकारी बस परिवहन विभाग से मांगा प्रस्ताव
मध्य प्रदेश में फिर शुरू होगी सरकारी बस परिवहन विभाग से मांगा प्रस्ताव
मध्य प्रदेश में एक बार फिर 19 साल बाद सड़क परिवहन निगम दोबारा शुरू करने की तैयारी है। मध्य प्रदेश राज्य शासन ने परिवहन विभाग से इसके लिए प्रस्ताव मांगा गया है। जो इसी महीने के आख़री तक देना होगा।सचिव कार्यालय ने परिवहन विभाग से विस्तृत जानकारी मांगी। उन्हें निर्देशित किया गया है कि सरकारी बसें कैसे और कौन कौन से रोड पर चलेंगी और इन्हें कैसे संचालन किया जायेगा। इसका सिस्टम कैसा होगा ? इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है ।
मध्य प्रदेश में सरकारी बसें शुरू करने की रूपरेखा पिछले 5-6 माह से चल रही थी।एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीटिंग में इसके लिए बैठक कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।इस रिपोर्ट के आधार पर आगे के काम होने थे परिवहन विभाग सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा। सरकारी बसों के लिए मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र में चलने वाली परिवहन का मॉडल अपनाया जा सकता है। क्योंकि महाराष्ट्र का परिवहन मॉडल काफी पुराना और कारगर है
मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार, शुरुआत में सरकारी बसें उन रोड पर चलाई जाएंगी, जिसमें प्राइवेट बसें नहीं चलतीं या फिर चलती है भी तो कम चलती है। इसके लिए पहले राज्य के अंदर ही रोड पर प्राथमिकता दी जाएगी। फिर बस सेवा का विस्तार अन्य पड़ोसी राज्यों तक किया जाएगा। सरकारी परिवहन बस आधुनिक सुविधा से लेस रहेगी इसमें इलेक्ट्रिक बस को भी प्राथमिकता दी जाएगी।