मध्य प्रदेश के पन्ना में हीरों का मेला,हीरे के नीलामी में करोड़पति बना मज़दूर
मध्य प्रदेश के पन्ना में हीरों का मेला,हीरे के नीलामी में करोड़पति बना मज़दूर
मध्य प्रदेश के पन्ना में तीन दिन तक चली हीरों की नीलामी में 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के हीरे यहाँ बिके।नीलामी का मुख्य आकर्षण 32.80 कैरेट का जेम्स क्वालिटी हीरा रहा
मध्यप्रदेश के पन्ना में तीन दिन तक चली हीरों की नीलामी में पांच करोड़ से ज्यादा के हीरे बिके हैं।नीलामी के अंतिम दिन भी खूब बोली लगी।अंतिम दिन मुख्य आकर्षण का केंद्र 32 कैरेट 80 सेंट का जेम्स क्वालिटी का हीरा रहा।यह हीरा सरकोहा में स्वामीदीन पाल नाम के मजदूर को मिला था।
कारोबारियों के लिए यह हीरा आकर्षण का केंद्र था और यही कारण रहा कि यह हीरा हाथों-हाथ उच्च दर पर बिक गया।
यह हीरा 6 लाख 76 हजार रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से 2 करोड़ 21 लाख 72 हजार 800 रुपये में सर्वाधिक ऊंचे भाव से बिका। एक कैरेट की इतनी दर पन्ना के हीरों के अब तक के इतिहास में कभी नहीं देखी गई। इस हीरे को पन्ना के हीरा व्यापारी वीएस एसोसिएट्स के सतेंद्र जड़िया ने खरीदा है।आप को बताये यह हीरा सरकोहा में स्वामीदीन पाल नाम के मजदूर को मिला था ।स्वामीदीन पाल बताते हैं कि परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है।
उनके परिवार का गुजरा जैसे तैसे चलता था। नौ माह पहले फरवरी में निजी खेत में पट्टा स्वीकृत कराया था। सिर्फ पांच माह की मेहनत में जुलाई माह में उन्हें यह हीरा मिल गया।उनका कहना है कि अब मैं इस मिली रक़म से अपने परिवार का पालन पोषण करते हुए खेती के लिए कुछ जमीन खरीदूंगा और बच्चों के भविष्य में इस पैसे का उपयोग करूंगा।