मध्य प्रदेश का एक ऐसा गांव जहां हर घर में एक शिक्षक
मध्य प्रदेश का एक ऐसा गांव जहां हर घर में एक शिक्षक
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के सिंहपुर गांव को शिक्षकों का गांव भी कहा जाता है। इस गांव में लगभग 450 से अधिक शिक्षक हैं। किसी घर में तो एक से अधिक भी शिक्षक मिल जाते है।सिंहपुर गांव की आबादी करीब 5500 है। मध्य प्रदेश का यह गाँव नरसिंहपुर ज़िले में पड़ता है।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का सिंहपुर गांव, यहां पीढ़ी दर पीढ़ी शिक्षक बनने की परंपरा चली आ रही है, जिसके कारण इसे शिक्षकों का गांव भी कहा जाता है। गांव की लगभग 5500 की आबादी में 450-550 के लगभग शिक्षक हैं।सिंहपुर गांव में यह परंपरा सालों से चल रही है।
एक शिक्षक सभ्य समाज का निर्माता होता है जो समाज में शिक्षा के माध्यम से जो ज्योति जलता है जिससे पूरा समाज विकास के प्रकाश में प्रज्जलित हो जाता है
गौरतलब है कि यह गांव इस ही बात का प्रमाण है कि शिक्षा का प्रकाश फैलाने में शिक्षकों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है। 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यहाँ विशेष प्रकार से मनाया जाता है पुरे गांव में शिक्षक दिवस की धूम रहती है।