मध्य प्रदेश ओपन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

मध्य प्रदेश ओपन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

ख़बर छिन्दवाड़ा : शहर के डेनियलसन कॉलेज में 27 से 29 दिसंबर तक मध्य प्रदेश ओपन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष कमलेश पवार के अनुसार, प्रतियोगिता में सब-जूनियर, कैडेट और जूनियर बालक-बालिकाओं की पुमसे और क्योंरुगी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। सचिव हर्षित विश्वकर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विदिशा, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर सहित 20 जिलों के करीब 250 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन प्रतिभागियों के कौशल और खेल भावना को प्रोत्साहित करने का उत्कृष्ट मंच प्रदान कर रहा है।जिससें प्रतिभागियों में प्रतियोगिता में सब-जूनियर, कैडेट और जूनियर बालक-बालिकाओं भारी उत्साह देखा गया।