मध्यप्रदेश में मौसम का कहर: उज्जैन में पेड़ गिरने से रेलवे ट्रैक ठप, सीहोर में आकाशीय बिजली से 1मौत

मध्यप्रदेश में तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार शाम तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने कई जिलों में तबाही मचाई। उज्जैन में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से कई ट्रेनें रोक दी गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक से पेड़ हटाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा, जिससे इटारसी की ओर जाने वाली और आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। कुछ ट्रेनों को रास्ते में ही रोका गया, तो कुछ को डायवर्ट किया गया।

नीमच में तेज हवाओं के कारण एक मकान का टीनशेड उड़ गया, जिससे पास की दीवार और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा। वहीं जबलपुर, सागर, और शाजापुर जिलों में भी तेज बारिश और गरज-चमक के साथ हवाएं चलीं।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दो-तीन दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं और बारिश जारी रह सकती है। विशेषकर 16 जून के आसपास मानसून की सक्रियता और बढ़ने के आसार हैं।

लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
सीहोर में आसमानी बिजली का कहर: एक युवक की मौत, दो गंभीर

सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र के ग्राम शंभूखेड़ी में शुक्रवार को खेत पर मवेशी चरा रहे तीन युवकों पर अचानक आसमानी बिजली गिर पड़ी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायल युवकों को परिजन उपचार के लिए आष्टा अस्पताल ला रहे हैं। घटना की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है।